पटना:5 अक्टूबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में (Historic Gandhi Maidan of Patna) एक बार फिर से रावण वध कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान में चल रहे रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी गांधी मैदान पहुंचे.
ये भी पढ़ें-पांच फीट के कपड़े पर राम जन्म से रावण वध की पूरी कहानी उकेर दी
अधिकारियों ने लिया जायजा:पटना के गांधी मैदान में पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रावण वध कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती और गांधी मैदान के अंदर सीसीटीवी लगाने की से संबंधित कई दिशा निर्देश जारी किए. जिलाधिकारी ने बताया है कि दुर्गा पूजा और दशहरा, रावण वध कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. दूसरी ओर रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान में निजी ड्रोन को उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:पटना एसएसपी के अनुसार रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान में आने वाले महिलाओं और बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका खासा ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही गांधी मैदान के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 1200 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति गांधी मैदान और उसके आस पास मे की गई है और इसके साथ ही गांधी मैदान को पाँच जोन में बांटा गया है. चार जोन गाँधी मैदान के अंदर बनाए गए है. वहीं पाचवा जोन बाहर के सरकुलेशन के लिए बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर मिनी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
गांधी मैदान के आसपास बनाए गए है पांच पार्किंग स्थल: गांधी मैदान और उसके आसपास कुल पास धारक वाहनों के लिए 5 पार्किंग स्थल बनाए गए है और आम लोगों के वाहनों को पार्किंग के लिए जेपी गंगा पथ के 1 फर्लांग को चिन्हित किया गया है. रावण वध कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान के आसपास और गांधी मैदान परिसर में कोई भी अपना निजी ड्रोन ना उड़ा सके उसके लिए 5 वाट टावर बनाए गए हैं. जो ड्रोन पर नजर रखेंगे और अगर कोई निजी ड्रोन कार्यक्रम के दौरान उड़ता हुआ नजर आया तो उसे जब्त किया जाएगा.
आसपास के क्षेत्र को नो वेडिंग जोन घोषित:रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. इस दौरान गांधी मैदान परिसर के बाहर और भीतर ठेला, खोमचा लगाने की अनुमति नही है. यदि कोई अपना दुकान लगाता है तो उसके सामान को जब्त करने के साथ-साथ उस पर दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए है.