बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर विधानसभा के छह पंचायतों का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण - पटना

भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम और एसएसपी ने दियारा के बूथों का निरीक्षण किया है. मतदान की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने दियारा के सभी 6 पंचायतों के अंर्तगत आने वाले मतदान केन्द्रों को जायजा लिया.

patna
पटना

By

Published : Nov 1, 2020, 9:35 PM IST

पटना (दानापुर):आगामी 3 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव को लेकर रविवार को डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दियारा के छह पंचायतों के बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट देने की अपील की.

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विनोद दूहन ने बताया कि भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम और एसएसपी ने दियारा के बूथों का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि मतदान की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने दियारा के सभी 6 पंचायतो के अंर्तगत आने वाले मतदान केन्द्रों को जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
निर्वाची पदाधिकारी विनोद दूहन ने बताया कि मंगलवार को चुनाव होना है. दानापुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बल और जिला पुलिस के बल तैनात रहेंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन दौरान बीडीओ डा राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ विद्यानंद राय समेत पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details