पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के नजदीक आते ही प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस क्रम में डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा सिंह मलिक निगम के अधिकारियों के साथ घाटों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को पूजा के समय किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो इसके लिए आदेश दिए.
24 घंटे चलेगा घाट की मरम्मती का कार्य, DM - SSP ने लिया जायजा - छठपूज
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि छठपूजा में छठव्रती को कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. हर घाटों पर बेहतर व्यवस्था ,साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी.
कर्मचारियों को दिए निर्देश
डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक ने गंगा घाटों की सफाई, घाटों को चुस्त-दुरुस्त और तेजी से उसकी मरम्मती करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए. ये सभी कार्य 22 से शुरू हो जाएंगे, जो 24 घंटे चलेंगे.
बेहतर होगी व्यवस्था
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि छठपूजा में छठव्रती को कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. हर घाटों पर बेहतर व्यवस्था ,साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि घाटों पर छठ व्रतियों के लिए बाथरूम और चेंजिग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी.