बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM और SP को प्रत्येक माह देनी होगी आपराधिक मामले की रिपोर्ट, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना - लंबित और निष्पादित मुकदमों की रिपोर्ट

गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अब प्रत्येक महीने उन्हें लंबित और निष्पादित मुकदमों की रिपोर्ट विभाग को देनी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

DM and SP will have to submit monthly reports of criminal cases to Home Department.
DM and SP will have to submit monthly reports of criminal cases to Home Department.

By

Published : Aug 10, 2021, 10:55 AM IST

पटना:बिहार सरकार ( Bihar Government ) के गृह विभाग ( Home Department ) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब बिहार के सभी जिलों में प्रत्येक महीने दर्ज होने वाले आपराधिक कांड, लंबित कांड और एक माह में निष्पादित होने वाले मामलों का रिपोर्ट गृह विभाग को देनी होगा.

यह भी पढ़ें -पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 21 करोड़ रुपए जारी, 100 AK-47 की होगी खरीद

दरअसल, गृह विभाग ने सभी जिले के डीएम ( DM ) और एसएसपी ( SSP ) को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अब हर महीने उन्हें लंबित और निष्पादित मुकदमों की रिपोर्ट विभाग को देनी होगी. सभी जिले के डीएम और एसपी को महीने के 5 तारीख तक अपने-अपने जिले का रिपोर्ट गृह विभाग को भेजना होगा.

गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सभी जिले के डीएम और एसपी को फिलहाल जनवरी 2021 से जुलाई 2021 तक की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, विभाग का मानना है कि राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में अभियोजन निदेशालय और पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया आंकड़े में भिन्नता पाई गई है. जिस वजह से गृह विभाग ने सभी जिले के डीएम एसएसपी को गृह विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि हर माह के 5 तारीख तक लंबित और निष्पादित मामलों से अवगत कराएं.

गृह विभाग के निर्देश के अनुसार, सभी जिले को तीन तरह के डाटा उपलब्ध कराने होंगे. इनमें मासिक कार्य विवरण के तहत सभी अभियोजकों और अभियोजन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रकार के वादों के लिए मासिक कार्य विवरण देनी होगी. इसके अलावा लंबीत निष्पादित कांडों की रिपोर्ट भी उन्हें देना होगा.

बात दें कि महीने के प्रथम दिन लंबित निष्पादित कांड की जानकारी देनी होगी और महीने के अंतिम दिन लंबीत निष्पादित कांड की जानकारी देनी होगी. गृह विभाग के अनुसार, सजा से लेकर जमानत, सुलहनामा, रिहाई, अभियुक्त निष्पादन और प्रथम दिन का लंबित का आदि की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें -

IPS के 3 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

बिहार के 8 जिलों में मिलेगा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के जरिए प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details