बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: DM और SP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, कहा- बाहर घूमने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - लॉकडाउन

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि फिलहाल सबसे जरूरी है कि इस लॉकडाउन का पालन किया जाए. जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है. सबको अपने घर में रहने की जरूरत है.

कैमुर
कैमुर

By

Published : Jul 22, 2020, 10:06 PM IST

कैमूर:भभुआ में बने कंटेनमेंट जोन का डीएम और एसपी ने आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राज्य में फिर से लॉकडाउन लागू किया गया. यह लॉकडाउन जुलाई महीने के अंत तक लागू हैं.

बेवजह बाहर घूम रहे हैं लोग
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान भी कैमूर जिले के कई हिस्सो में लोगों को बेवजह बाहर घूमते हुए देखे गये. इसको देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस के सहयोग से लगातार चेकिंग अभियान जारी रखे हुए हैं. इस चेकिंग अभियान में पिछले दिनों पुलिस ने बेवजह बाहर घूमने वालों को फाइन भी किया था. इस दौरान जो भी व्यक्ति बगैर मास्क के घूमते हुए देखे गए. उसे 50 रुपए फाइन किया गया. जो भी बाइक चालक बगैर हेलमेट के बाहर मिले. उनका भी चालान काटा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'घर में रहने की जरूरत'
लॉकडाउन के दौरान भी कई लोगों अपने दुकान को खोले हुए नजर आए, तो कुछ लोग बाहर में पान-बीड़ी की दुकान सजा लिए हैं. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि भभुआ नगर के कुछ वार्ड में दुकान के खुले रहने की भी सूचना मिली. फिलहाल सबसे जरूरी है कि इस लॉकडाउन का पालन किया जाए. जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है. सबको अपने घर में रहने की जरूरत है. जिला में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं अब 300 से ऊपर लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details