पटना: कोरोना काल (Corona Period) में इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्रियों की जगह कमिश्नर और डीएम ही झंडोत्तोलन (Flag Hoisting) करेंगे. सचिवालय की ओर से सभी डीएम और कमिश्नर को इसके लिए पत्र भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: 11 अगस्त की क्रांति: विधानसभा भवन पर झंडा फहराने की कोशिश में शहीद हुए थे रामानंद सिंह
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडे की तरफ से सभी डीएम और कमिश्नर को पत्र भेज दिया गया है. पत्र में मंत्री झंडोत्तोलन नहीं करेंगे, इसका जिक्र नहीं है. कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का सख्ती से पालन करने का निर्देश जरूर दिया गया है. राजधानी पटना को छोड़कर सभी जिला और प्रमंडल के लिए यह पत्र भेजा गया है.
15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दर्शकों को भी आमंत्रित नहीं करने का पहले फैसला किया गया है. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.