बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः डीएलएड उत्तीर्ण छात्रों का आमरण अनशन, सरकार से शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने की कर रहे मांग - गर्दनीबाग धरनास्थल

डीएलएड उत्तीर्ण छात्र शिक्षक बहाली में शामिल करने की मांग लगातार सरकार से कर रहे हैं.छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने के अवसर की मांग कर रहे हैं.

छात्रों का आमरण अनशन

By

Published : Oct 27, 2019, 2:32 PM IST

पटनाः राजधानी में एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर रविवार से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. छात्र सरकार से मांग कर रहे है कि उन्हें भी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दें.

आमरण अनशन
दरअसल, डीएलएड उत्तीर्ण छात्र शिक्षक बहाली में शामिल करने की मांग लगातार सरकार से कर रहे हैं. जबकि वर्तमान में चले रहे शिक्षक नियोजन में उन्हें भाग नहीं लेने दिया जा रहा है क्योंकि उनका कोर्स 18 महीने का था और एनसीटीई ने उसकी मान्यता नहीं दी है. जिसके बाद छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने के अवसर की मांग कर रहे है.

डीएलएड उत्तीर्ण छात्रों का आमरण अनशन

अनशन पर बैठे डीएलएड उत्तीर्ण छात्र
वहीं आमरण अनशन कर रहे अनशनकारी का कहना है कि सरकार जबतक उनकी मांग को नहीं मानती है, तब तक हमारा आमरण अनशन चलता रहेगा. हाइकोर्ट का भी दरवाजा डीएलएड उतीर्ण छात्र मोर्चा ने खटखटाया है. कोर्ट में अभी इस मामले की सुनवाई नहीं हुई है. छात्रों का साफ-साफ कहना है कि राज्य सरकार एक ही राज्य में दो तरह का काम कर रही है. एक तरफ सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की वहीं डिग्री को मान्य बता रही है. वहीं दूसरी तरफ हमलोग के साथ अन्याय कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details