पटना: राजधानी पटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या(Youth Shot Dead In Patna) कर दी गयी. बदमाशों ने लूट के दौरान हत्या को अंजाम दिया है. घटना सचिवालय थाना क्षेत्र के रोड नंबर 1 की है. मृतक डीजे साउंड सिस्टम का संचालक (DJ Sound Worker Shot In Patna) था. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:बिहार में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल
लूट के दौरान गोली माकर हत्या:जानकारी के मुताबिक मृतक युवक शत्रुघ्न डीजे का कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को लाने के लिए लगभग 30 से 35 हजार की रकम अपने पॉकेट मे लेकर जा रहा था. इसी दौरान राहुल उर्फ कनकटवा नाम का व्यक्ति अपने एक साथी के साथ पहुंचकर मृतक से 200 रु की डिमांड की. शत्रुघ्न ने उसे 200 रु दे दिए. जिसके बाद अपराधी ने उसे अपने बनाए प्लान के अनुसार उसे स्कूटी पर आगे तक छोड़ने देने की बात कहते हुए बिठा लिया.