बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Patna : राजधानी पटना में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या - पटना क्राइम न्यूज

राजधानी पटना में दिनदहाड़े हत्या (Murder In Patna ) हुई है. बदमाशों ने लूट के दौरान एक डीजे संचालक को तीन गोली मार दी और पैसे लेकर फरार हो गए. वह भी तब जब त्यौहार को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में डीजे साउंड कर्मी की गोली मारकर हत्या
पटना में डीजे साउंड कर्मी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 28, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:23 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या(Youth Shot Dead In Patna) कर दी गयी. बदमाशों ने लूट के दौरान हत्या को अंजाम दिया है. घटना सचिवालय थाना क्षेत्र के रोड नंबर 1 की है. मृतक डीजे साउंड सिस्टम का संचालक (DJ Sound Worker Shot In Patna) था. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:बिहार में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल

लूट के दौरान गोली माकर हत्या:जानकारी के मुताबिक मृतक युवक शत्रुघ्न डीजे का कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को लाने के लिए लगभग 30 से 35 हजार की रकम अपने पॉकेट मे लेकर जा रहा था. इसी दौरान राहुल उर्फ कनकटवा नाम का व्यक्ति अपने एक साथी के साथ पहुंचकर मृतक से 200 रु की डिमांड की. शत्रुघ्न ने उसे 200 रु दे दिए. जिसके बाद अपराधी ने उसे अपने बनाए प्लान के अनुसार उसे स्कूटी पर आगे तक छोड़ने देने की बात कहते हुए बिठा लिया.

यह भी पढ़ें: कटिहार में काली पूजा मेला देखने गया था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

मृतक को मारी तीन गोली:जैसे ही वे लोग सुनसान इलाके में पहुंचे, वसै ही राहुल उर्फ कनकटवा ने मृतक के रूपये लूटने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने मृतक पर तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी. तीन गोली लगते ही शत्रुघ्न की मौके पर ही मौत हो गयी और बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Last Updated : Oct 28, 2022, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details