बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन के कारण DJ संचालकों का धंधा ठप, घर चलाना हुआ मुश्किल - लॉकडाउन में डीजे संचालकों की मुश्किल बढ़ी

कोरोना की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान शादी समेत कई आयोजनों में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इस आदेश के बाद डीजे संचालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

लॉकडाउन से डीजे संचालकों का धंधा ठप
लॉकडाउन से डीजे संचालकों का धंधा ठप

By

Published : May 13, 2021, 9:49 PM IST

Updated : May 13, 2021, 11:00 PM IST

पटना:कोरोना की दूसरी लहरमें छोटे उद्योग-धंधे चौपट होने की कगार पर आ गये हैं. 25 मई तक लगे लॉकडाउन की वजह से शादियों में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसे में डीजे संचालको का धंधा भी पूरी तरह चौपट हो गया है. इन धंधों में लगे लोग लगन में हुई कमाई से ही पूरे साल अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. धंधा ठप पड़ जाने से इनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

ये भी पढें :Lockdown In Bihar: बिहार में और बढ़ाई गई सख्ती, जान लीजिए क्या-क्या हुआ है बदलाव

प्रशासन के आदेश के कारण धंधा चौपट
ऐसे में कारोबारी अपने दोस्तों से मदद लेकर परिवार और रोजगार को चलाने के लिए विवश नजर आ रहे हैं. पटना के सब्जी बाग इलाके में साईं डीजे संचालक मनोज ने बताया कि इन दिनों शादी का लगन जोरों पर है. सामान्य दिनों जहां रोजाना हजारों रुपए की कमाई हुआ करती थी. वहीं, आजकल जिला प्रशासन द्वारा डीजे पर रोक लगाए जाने के कारण कमाई का जरिया ही बंद हो गया है.

देखें वीडियो

'दुकान का किराया देना भी मुश्किल हो गया है.जो जमा पूंजी बची है उसको निकालकर परिवार का गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हैं. इस हालात में दोस्तों से आर्थिक मदद लेनी पड़ रही है.':- मनोज, डीजे संचालक

'इस परिस्थिति में एक दोस्त दूसरे दोस्त का काम आता है. जब मनोज की आर्थिक हालत बिगड़ गई तब मैंने इधर उधर से कुछ रुपए जुगाड़ करके उसकी मदद की. डीजे उद्योग भी इस लॉकडाउन के कारण चौपट हो गया है.':- मोहन, कर्मचारी

इसे भी पढ़ें :स्वास्थ्य मंत्री बोले- लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को दी गई रियायत

Last Updated : May 13, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details