पटना: रौशनी के त्योहार दीपावली (diwali celebration in patna ) को लेकर एक तरफ जहां हर घरों में जोर शोर से तैयारियां चल रही है. वहीं दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक हैं. बाजार रंग-बिरंगे दीयों और रौशनी के सामानों से गुलजार है. ऐसे में दीपावली में डायन दीया की भी मांग बढ़ जाती है. इस दीये को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं भी हैं.
ये भी पढें-दीपावली से पहले ही बदल रही है बिहार की आबोहवा, जानिये किस शहर की हवा कितनी खराब
क्यों जलाया जाता है डायन दीया:दीपावली को लेकर कई पौराणिक कथाएं और मान्यताएं (mythological stories and beliefs about Deepawali) हैं. डायन दीए के बारे में यह मान्यता है कि घरों में इसे जलाने से बुरी शक्तियों का नाश होता है. दीपावली की रात गांव में हर घर के बाहर चौखट पर डायन दीया जलाने की परंपरा है. जिससे बुरी शक्तियां घर के पास भी नहीं भटकती हैं. कुम्हारी कला के अनुसार डायन दीया में एक महिला की मूर्ति बनाई जाती है और उस पर पांच अन्य दीए रखे जाते हैं. उसे डायन का प्रतीक माना जाता है.
"गांव में ये परंपरा है कि दीपावली की रात घर की चौखट के बाहर डायन दीया जलाएं ताकि घर में बुरी शक्ति का वास नहीं हो सके. आज भी गांव में इस परंपरा को निर्वहन किया जाता है. शहरों में भले ही चकाचौंध रोशनी और चाइनीज बल्बों की भरमार होती हैं"- आशा देवी, बरनी गांव
धूमधाम से मनाया जाता है दिवाली: पटना में हर साल दीपावली का त्योंहार धूमधाम से मनाया जाता हैं. जिसे लेकर घरों में दस दिन पहले से लोग साफ-सफाई में लग जाते हैं. साथ ही दीपावली आते ही दीए और रंग-बिरंगे लाइटों से घरों को सजाते हैं. इसके पीछे भी कई मान्यताएं और पौराणिक कथाएं हैं. एक कथा के अनुसार भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास कर जब अपने घर अयोध्या लौटे थें. तब पूरे अयोध्यावासी उनके स्वागत को लेकर पूरे अयोध्या को दीपो से सजा दिया था. लेकिन उस वक्त कई बुरी शक्तियां भी हावी हो रही थी. ऐसे में हर घर के लोग अपने घर के बाहर डायन दीया जलाते थें. ताकि घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं हो सके. इस परंपरा को आज भी गांवों में मनाया जाता हैं.
ये भी पढें-Diwali2022: छात्र छात्राओं ने दिया संदेश, इस दिवाली प्रदूषण मुक्त बनाएं दीपावली