पटना : आज दीपावली है. दीपों के पर्व दीपावली को देशभर में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपावली पर्व को कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस दिन शाम को लक्ष्मी-गणेश पूजन का विधान है. इस पर्व को मनाने का महत्व भगवान श्री राम से जुड़ा हुआ है. जब भगवान श्री राम लंका विजय करके अयोध्या वापस लौटे तो उनके आगमन की खुशी में अयोध्या वासियों ने दीपोत्सव मनाया था. तभी से इस पर्व की परंपरा चली आ रही है.
दीपावली आज : 12 नंवबर 2023 को दीपावली है. इस दिन सभी लोग अपने घरों की साफ सफाई के बाद शाम के वक्त दीप जलाकर घरों को रोशन से भर देते हैं. आज के दिन कोने-कोने पर दीप जलाकर लोग जगमग कर देते हैं. ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का द्योतक है. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और देवों में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा का महत्व है. इनकी पूजा की तिथि और मुहूर्त के हिसाब से करने पर साधक को फल की प्राप्ति होती है.
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान : दीपावली की रात में माता महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके पीछे की मान्यता ये है कि रात में मां महालक्ष्मी का विचरण होता है. रात में माता लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर सवार हो कर घूमती हैं. दीपक जलाने और पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनके घर में ही निवास करने लगती हैं.