पटना:बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहे हैं. लोग पूरे उत्साह के साथ गांव की सरकार बनाने में जुटे हैं. बड़ी संख्या में लोग प्रत्याशी के रूप में चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, मतदाता भी पूरी तरह जांच-परख कर अपने जनप्रतिनिधि चुन रहे हैं. दिव्यांग भी चुनाव में पूरे जोशो- खरोश से हिस्सा ले रहे हैं. पटना जिले के धनरुआ प्रखंड (Dhanarua Block) में भी ऐसा ही एक नजारा दिखा.
यह भी पढ़ें-'कहां लालटेन जलाने चले थे, खुद का बंगला ही जला लिया, अब हेलिकॉप्टर लेकर उड़ते रहिए'
धनरुआ में 5वें चरण में होने वाले चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन चल रहा है. प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए अपना पर्चा दाखिल करा रहे हैं. मंगलवार को एक ऐसी महिला प्रत्याशी अपना नामांकन कराने आईं, जिन्हें देख लोग मन ही मन उनके हौसले को सलाम किए बिना नहीं रह सके. दोनों पैरों से दिव्यांग महिला अपने पति के साथ नामांकन कराने आईं थीं.
महिला के पति कालाचंद पासवान भी दोनों पैर से दिव्यांग हैं. प्रखंड कार्यालय के बाहर बारिश के चलते कीचड़ था. महिला को कीचड़ से होकर नामांकन कराने जाना पड़ा. महिला ने अपना परिचय धनरुआ प्रखंड के बारिबिगहा पंचायत के वार्ड नंबर दो की निर्मला देवी के रूप में दिया. उन्होंने कहा कि मैं वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ना चाहती हूं. इसके लिए नामांकन कराने आई हूं. मैं अपने वार्ड के लोगों के लिए काम करूंगी. वार्ड का विकास करूंगी. किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.
बता दें कि धनरुआ प्रखंड में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नामांकन चलेगा. 24 अक्टूबर को यहां मतदान होगा और 26-27 अक्टूबर को मतगणना होगी. धनरुआ प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए छह पदों के लिए 12 अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. इनमें मुखिया के लिए स्वर्ण जयंती भवन में दो काउंटर, पंचायत समिति के लिए आत्मा भवन में दो काउंटर, सरपंच के लिए कल्याण भवन में दो काउंटर, पंच के लिए मनरेगा भवन में दो काउंटर व वार्ड सदस्य के लिए सीडीपीओ कार्यालय और जनप्रतिनिधि भवन में चार काउंटर बनाए गए हैं. नामांकन के दौरान भीड़ जुट रही है.
यह भी पढ़ें-Bihar By Election: तारापुर से राजीव तो कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी ने किया नॉमिनेशन, NDA के कई नेता रहे मौजूद