पटना:आज दुनिया भर में विश्व विकलांग दिवस (World Disabled Day) मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अपनी 46 सूत्री मांगों को लेकर बिहार के अलग-अलग हिस्से से आए दिव्यांग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) और पूर्व मंत्री श्याम रजक समेत कई नेता भी शामिल हुए. कार्यक्रम में नक्सली सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए विस्फोट में अपनी पैर खोने वाले सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुशील कुमार भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:दिव्यांगों के उत्थान के लिए जरूरी है निरंतर प्रयास: विश्व विकलांग दिवस
विश्व विकलांग दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के सभी हिस्से से लगभग हजारों की संख्या में दिव्यांग पहुंचे. सभी अपनी मांगों को लेकर इकट्ठा हुए थे. उनकी कई मांगे हैं. जिसमें दिव्यांग जनों का पेंशन, विवाह प्रोत्साहन राशि, गरीबी उन्मूलन योजना, दिव्यांग योजना आयोग का गठन, दिव्यांग भवन, मनरेगा में दिव्यांगों को विशेष श्रेणी का कार्ड बनवाना, 40 प्रतिशत से ऊपर सभी लोकोमोटिव दिव्यांगों को बैटरी चलित तीन पहिया वाहन प्रदान करना, प्रत्येक दिव्यांग को तय योजना के तहत 35 किलो अनाज देना, प्रत्येक पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय परिसर, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दिव्यांगों के लिए एक सिंगल विंडो की व्यवस्था.
इसके अलावा बस पास बनाने की भी सुविधा, भूमिहीन दिव्यांगों को 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाए, प्रत्येक विद्यालय में 2 विशेष शिक्षक बहाल कराया जाए, विशेष न्यायालय के अंतर्गत दिव्यांगों के केस को निपटारा किया जाए, संस्कृति खेलकूद में दिव्यांगों की भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिला स्तर पर दिव्यांगों के लिए छात्रावास की व्यवस्था, दिव्यांगों के बैकलॉग वैकेंसी जारी किया जाए, समान खिलाड़ी के जैसे दिव्यांग को भी सम्मान और प्रोत्साहित राशि दी जाए, शिक्षा मित्र और विकास मित्र पंचायती राज चुनाव में राजस्थान की तरह दिव्यांग को भी आरक्षण दिया जाए. इन्हीं कई सारी मांगों को लेकर शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में दिव्यांग एकत्रित हुए.