बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निकाली गई दिव्यांग बाइक रैली

पटना में जिलाधिकारी कुमार रवि ने कृष्ण मेमोरियल हॉल से दिव्यांग जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 31 हजार को दिव्यांगों को जागरुक किया जाएगा.

patna
बाइक रैली

By

Published : Oct 5, 2020, 8:30 PM IST

पटना: जिलाधिकारी कुमार रवि ने सोमवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से दिव्यांग जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का आयोजन पर्शन विथ डिसेबिलिटीकी तत्वधान में आयोजित किया गया था.

दिव्यांग बाइक रैली

निकली दिव्यांग बाइक रैली
पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में जुटे दर्जनों दिव्यांगों ने सोमवार को मतदाता जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई. इस रैली के जरिए सड़कों पर घूम कर दिव्यांग और आम लोगों को वोट के महत्व के बारे में समझाया जा रहा हैं. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से निकले दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष दिव्यांगजनों ने लोगों के साथ-साथ आम लोगों को भी उनके मत का महत्व समझाने का कार्य कर रहे हैं.

मतदाता जागरुक रैली

31 हजार मतदाताओं किया जाएगा जागरुक
डीएम कुमार रवि ने इस पूरे रैली की जानकारी देते हुए बताया कि पटना के हर जिले में आज मतदाताओं को जागरुक करने के लिए दिव्यांग बाइक रैली का आयोजन किया गया है. पटना के गांधी मैदान के आसपास दिव्यांगजनों और आम लोगों को यह लोग घूम कर उनके मत का महत्व समझाएंगे.

पूरे पटना जिला में पर्शन विथ डिसेबिलिटी के 31 हजार मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा हैं. वैसे दिव्यांग पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए बूथ पर अलग से व्यवस्था की जा रही है. दिव्यांग मतदाता अपनी भूमिका इस चुनाव में पूरी तरह से निभाएं. इसको लेकर उन्हें जागरुक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details