बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना प्रमंडलीय आयुक्त और DM ने किया वोट, कहा- कंट्रोल रूम से की जा रही मॉनिटरिंग

पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल और पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने पटना के गर्ल्स हाई स्कूल में बने बूथ पर अपना वोट कास्ट किया.

commishnor
commishnor

By

Published : Oct 22, 2020, 5:34 PM IST

पटना:पटना के बांकीपुर हाई स्कूल में पटना प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी कुमार रवि ने बिहार विधान परिषद चुनाव में अपना वोट कास्ट किया. इस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधान परिषद चुनाव को लेकर सभी बूथों पर दुरुस्त व्यवस्थाएं की गई है.

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो जो शाम 5 बजे तक चली. मीडिया से बात करते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी किए गए थे, उसी गाइडलाइन के अनुसार वोटिंग हुई है.

आदर्श मतदान केंद्र पर बिजली गुल
वहीं पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के नोट्रो ड्रम स्कूल स्कूल में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही इस बूथ पर करीब आधे घंटे तक लाइट कटी रही. मतदाताओं ने मोबाइल की रौशनी में वोट किया. इस मामले पर बोलते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें भी मिली थी. फिलहाल बिजली से जुड़ी हुई किसी प्रकार की कोई समस्या किसी बूथ पर नहीं है.

कंट्रोल रूम से पूरे चुनाव की मॉनिटरिंग
वहीं मतदान केंद्रों पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फेस शिल्ड नहीं लगाए जाने मामले पर बोलते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों को सुरक्षा किट्स मुहैया करवाए हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम में फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई. हालांकि कंट्रोल रूम से इस पूरे चुनाव की मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details