बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर निकले प्रमंडलीय आयुक्त, वरीय पदाधिकारियों को भी रात्रि गश्ती को चेक करने के दिए निर्देश - पटना में थानों का निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग पार्टी रात में सक्रिय रुप से कार्यशील रहें. अपराध से संबंधित शिकायत या सूचना मिलने पर तुरंत रिस्पांस करें.

Sanjay Kumar Aggarwal
Sanjay Kumar Aggarwal

By

Published : Dec 2, 2020, 1:21 PM IST

पटना:शहर की विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को आधी रात में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और आईजी, सेंट्रल संजय सिंह सड़क पर निकले. इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता की जांच की. इसके साथ ही थानों का औचक निरीक्षण कर पुलिस बल, स्टेशन डायरी, पैदल गश्ती, पेट्रोलिंग पार्टी आदि से अवगत हुए और विधि व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए.

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग पार्टी रात में सक्रिय रुप से कार्यशील रहें. अपराध से संबंधित शिकायत या सूचना मिलने पर तुरंत रिस्पांस करें. उन्होंने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में यदि कोई नागरिक रात के समय 100 नंबर पर फोन करते हैं और मदद की मांग करते हैं तो, पुलिस गश्ती पार्टी पहुंच कर मदद करें. प्रमंडलीय आयुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को रात्रि गश्ती करने का भी निर्देश दिया.

'जब्त गाड़ियों की नीलामी के आदेश'
शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है. उन्होंने शराब की जब्ती के समय जब्त गाड़ियों की नीलामी के लिए सूची बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जब्त गाड़ियों की नीलामी शीघ्रता से करने को कहा. जिला पदाधिकारी को जब्त गाड़ियों को राज्यसात कर नीलामी का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details