पटना:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर थमने के बाद बिहार के सभी स्कूल बच्चों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल रहे हैं. इसके चलते स्कूलों में छात्रों की भीड़ जुट रही है. छुट्टी और लंच के समय गेट और स्कूल कैंपस में छात्रों की भीड़ इतनी अधिक होती है कि कोरोना की गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन नहीं हो पाता.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के नामांकन ताक पर कोरोना गाइड लाइन, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इसके चलते पटना के कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) ने सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है. संजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब स्कूलों में 10-15 मिनट के अंतराल पर दो शिफ्ट में छुट्टी होगी. इसी तरह लंच की घंटी भी दो बार बजेगी.
स्कूलों में छुट्टी और लंच टाइम में छात्र-छात्राओं की भीड़ रेगुलेट करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करते हुए एक साथ छुट्टी नहीं कर 10-15 मिनट के अंतराल पर आधे-आधे छात्र-छात्राओं की छुट्टी की जाए.
इसके अलावा टिफिन के समय स्कूल कैंपस में एक साथ बच्चे इकट्ठा नहीं हों इसके लिए दो भाग में कक्षाओं को बांटकर 15 मिनट का अंतराल दें. जैसे कक्षा 1-5 के बच्चों को निर्धारित समय के 15 मिनट पहले और क्लास 5-8 के बच्चों को निर्धारित समय के 15 मिनट बाद लंच के लिए छुट्टी दें.
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा, 'ट्रैफिक की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी है कि स्कूलों में एक साथ छुट्टी किये जाने से सड़क पर जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. इसके साथ ही कई अभिभावकों से शिकायत मिली है कि छुट्टी और टिफिन के समय स्कूल के अंदर और गेट के बाहर काफी भीड़ हो जाती है, जिससे कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होता है. छात्र-छात्राओं की भीड़ रेगुलेट करने के लिए स्कूल प्रशासन अपने स्तर से भी निर्णय ले सकते हैं.'
"पहले स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा रहे थे. अब नयी गाइडलाइन के तहत सभी विद्यालय में 100 फीसदी बच्चों के आने की अनुमति है. इसे देखते हुए विद्यालयों में पूरी सुरक्षा की जरूरत है. कोविड के प्रति बच्चों को शिक्षित करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की गलत जानकारी नहीं रहे. बच्चों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें और समय-समय पर उन्हें इस बीमारी के बारे में जानकारी भी दें."- संजय कुमार अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त
यह भी पढ़ें-बिहार जल्द पार करेगा 6 करोड़ का आंकड़ा, पटना में आज सभी सेंटरों पर हो रहा वैक्सीनेशन