पटना:प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा सड़क पर वाहनों का सुचारू परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले के आलाअधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अंतरजिला जाम को बातचीत से खत्म करें
वहीं, इस बैठक में आयुक्त ने कहा कि जाम की समस्या अगर अंतर जिला से संबंधित हो तो ऐसी स्थिति में डीएम एसपी संबंधित जिला के अधिकारियों से बातचीत कर जाम की समस्या से लोगों को निदान दिलाएंगे. जाम का कारण अंतर जिला होने की स्थिति में संबंधित जिला के डीएम और एसपी आपसी समन्वय एवं संतुलन बनाते हुए मामले की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे.
थानेदार ट्रेफिक की समस्या को लेकर भी पैट्रोलिंग करें
आयुक्त ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें. स्थलीय निरीक्षण करने तथा जाम की समस्या के कारणों का पता लगाकर निराकरण करें. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष को भ्रमणशील रहकर ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी एवं तात्कालिक कारण का पता लगाने और इसका त्वरित समाधान हेतु सार्थक एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अतिक्रमण हटाओ के दूसरे चरण की शुरूआत
बता दें कि 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है. इसे प्रभावी बनाने हेतु डीएम एसपी को लगातार मॉनिटरिंग करने तथा पूर्व के हटाए गए अतिक्रमण स्थल का भी फॉलो अप करने का संजय कुमार ने निर्देश दिया.