पटना:प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने कोविड संक्रमण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. जिसमें कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के साथ अस्पतालों में नियमित रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में नालंदा, बक्सर, भोजपुर, कैमूर और रोहतास के डीएम, एसएसपी, एसपी, सभी एसडीओ, एसडीपीओ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें...नालंदा में कोरोनाः अब 24×7 होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की फिलिंग, मेडिकल पर्पस को दी जाएगी प्राथमिकता
बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश:-
- बैठक में ऑक्सीजन उत्पादन इकाई को 24×7 रूप से लगातार चालू रखने और यूनिट की क्षमता बढ़ाने का निर्देश .
- यूनिट में लिक्विड ऑक्सीजन की प्रतिदिन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बियाडा के पदाधिकारी को समन्वयक के रूप में कार्य करने का निर्देश.
- मजिस्ट्रेट की तीन पाली में तैनाती का निर्देश. ताकि उत्पादन इकाई में गैस रिफिलिंग का कार्य बाधित ना हो.
- उत्पादन इकाई द्वारा प्लांट में तीन पालियों में कर्मियों की टीम गठित करने का निर्देश, ताकि कार्य बाधित न हो.
- जिले के अस्पतालों को इकाईवार संबद्ध करने का निर्देश.
- इकाई की क्षमता के अनुरूप ऑक्सीजन के उत्पादन एवं रिफिलिंग के कार्य का आकलन मजिस्ट्रेट करते रहेंगे.
- अस्पतालों में उपलब्ध बेड /भर्ती मरीज / आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता की समीक्षा कर अस्पतालों को सिलेंडर की आपूर्ति करने का निर्देश.
- जरूरत के अनुरूप ही अस्पतालों को आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश.
- सिलेंडर के अवैध भण्डारण पर रोक लगाने के लिए प्रभावी निगरानी, नियंत्रण रखने और एसडीओ के माध्यम से औचक निरीक्षण का निर्देश.
ये भी पढ़ें...बेतिया: GMCH में 2 कोरोना मरीजों की मौत, एक सप्ताह में 6 लोगों की गई जान
ऑक्सीजन सिलेंडर की ना हो कमी
प्रमंडलीय आयुक्त ने हाजीपुर , मुजफ्फरपुर और नालंदा से कहा कि आवश्यकता के बाद जो अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर हैं उसे पटना के अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाए. ताकि पटना के कोविड अस्पतालों को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन उपलब्ध हो और मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो.
टेस्टिंग की गति बढ़ाई जाए
जिलों में गठित कोषांगों को सक्रिय रखने और कोषांग के वरीय / नोडल पदाधिकारी के साथ नियमित बैठक कर कार्य की समीक्षा करने और टेस्टिंग / ट्रेकिंग/ ट्रीटमेंट / टीकाकरण की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने टेस्टिंग की गति तेज करने और विशेषकर रेलवे स्टेशन/ सब्जी मंडी/ बस स्टैंड पर पर्याप्त टीम का गठन कर प्रतिदिन के टेस्टिंग कार्य की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया.