प्रमंडलीय आयुक्त ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि पटना:गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day 2023) के मौके पर राजधानी पटना में कई समारोह का आयोजन किया गया. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोतोलन किया. वहीं, सुबह में पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गांधी मैदान झंडोत्तोलन के पहले पटना के कारगिल चौक पर मौजूद शहीद स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी दी.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: मोतिहारी के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन, मंत्री सुनील कुमार ने फहराया तिरंगा
प्रमंडलीय आयुक्त ने शहीद जवानों को दी सलामी: पूरे राजकीय सम्मान समारोह के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह के पहले पटना के कारगिल चौक पर पहुंचे पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने राष्ट्रीय गान के धुन पर कारगिल चौक पर मौजूद शहीद जवानों के स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर शहीद जवानों को सलामी दी. इस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा आज के दिन शहीद जवानों की कुर्बानी को याद कर हम लोगों ने उन्हें नमन किया है.
कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता : कुमार रवि ने कहा कि आज के दिन शहीद जवानों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास एक अन्ने मार्ग में तिरंगा झंडा फहराया. सभी नेताओं ने झंडोतोलन किया.
"गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे पहले सभी लोगों को शुभकामनाएं. आज यहां कारगिल चौक पर अमर शहीद जवानों को सलामी दी गई है. उनको याद किया गया है. उनकी कुर्बानी से आज हम हैं. सभी लोग देश में सुरक्षित है. उनके जज्बे को हमलोग सलाम करते हैं. हर वर्ष हमलोग उनको याद करते हैं."- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना