बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रिमत मरीजों का जाना हाल - bihar news

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कोविड जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारी को कई निर्देश दिए.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रिमत मरीजों का जाना हाल
पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रिमत मरीजों का जाना हाल

By

Published : Aug 1, 2020, 8:45 PM IST

पटना:राजधानी में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को जिला निबंधन और परामर्श केंद्र स्थित कोविड जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रिमत मरीजों का हाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने नियंत्रण कक्ष को एक्टिवेट रखते हुए मरीजों की शिकायत/ समस्या का शीघ्र समाधान करने और आवश्यक जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया.

कोविड नियंत्रण कक्ष मरीजों से सीधा संवाद स्थापित करने और उन्हें आवश्यक सहयोग, परामर्श देने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है. इस व्यवस्था से मरीजों की ओर से सकारात्मक और संतोषजनक परिणाम सामने आ रहे हैं. फोन के माध्यम से मरीजों को चिंतित नहीं होने और एहतियाती उपाय के रूप में मास्क का प्रयोग करने तथा सुरक्षित रहने की सलाह भी दी जा रही है.

आयुक्त ने दिया समरी चाट बनाने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष में मरीजों की आवश्यकता के अनुरूप समरी चाट बनाने का निर्देश दिया. इसके तहत आवश्यकता आधारित बिंदुवार चार्ट बनाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता, दवा की जरूरत, कोरोना जांच की आवश्यकता, हॉस्पिटल में इलाज की जरूरत, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत, आदि बिंदुओं के चेक लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया.

प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश
कर्मियों को सक्रिय एवं तत्पर बनाए रखने हेतु अपर समाहर्ता स्पेशल श्री अरुण कुमार झा और अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री तनय सुल्तानिया को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता है. तो कंट्रोल रूम में उपस्थित व्यक्ति द्वारा उन्हें डॉक्टर से सीधी बात कराई जाती है. कोविड-19 टॉल फ्री नम्बर पर कॉल कर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविड केयर सेंटर/ डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर/ कोविड अस्पतालों में इलाज व बेड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details