पटना:दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बना टेंट सिटी पूरे तरीके से तैयार हो चुका है. जिसका जायजा लेने प्रमण्डलीय आयुक्त संजय अग्रवाल गांधी मैदान पहुंचे. बता दें कि बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से पूरे टेंट सिटी की जांच की गई.
पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने गुरु गोविंद सिंह जी के 353वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का लिया जायजा
दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व का शुभारंभ हो चुका है. जहां देश-विदेश से प्रकाशपर्व में शामिल होने के लिए सिख श्रद्धालु पटना पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रमण्डलीय आयुक्त ने टेंट सिटी का निरीक्षण कर प्रबन्धक कमिटी के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही प्रकाश पर्व में शामिल होने आए सिख श्रद्धालुओं का स्वागत किया और लंगर ग्रहण किया. संजय अग्रवाल ने कहा कि गुरुपर्व में आने वाले सिख श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है. सुरक्षा के सभी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जहां अस्थाई अस्पताल, थाना और फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था की गई है.
सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण है टेंट सिटी
बता दें कि दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व का शुभारंभ हो चुका है. जहां देश-विदेश से प्रकाशपर्व में शामिल होने के लिए सिख श्रद्धालु पटना पहुंच रहे हैं. वहीं, टेंट सिटी में लंगर और रहने की व्यवस्था के साथ-साथ ठंड से निपटने के लिए गर्म कपड़े और अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो.