पटना:राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने जिले के 18 प्राइवेट अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए आदेश जारी किया है. इसमें बिहटा के अमहारा स्थित एनएसएमसीएच अस्पताल भी शामिल है. जहां कोरोना का इलाज शनिवार से शुरू हो गया है. इसका जायजा लेने पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल सहित अनुमंडलीय के तमाम अधिकारी और स्थानीय पदाधिकारी भी पहुंचे.
सुविधाओं का लिया जायजा
बता दें बिहटा के अम्हारा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) में कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज शनिवार से शुरू हो गया है. इसी को लेकर शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण करने खुद पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल के साथ-साथ तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. जहां पर उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.
मरीजों के लिए आइसोलेटेड वार्ड
इस बैठक में पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, दानापुर एसडीओ तरंजोत सिंह, दानापुर एएसपी विनीत कुमार सहित स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे. एनएसएमसीएच में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इन मरीजों के लिए खास आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है. जहां तमाम एहतियात का पालन भी किया जा रहा है.