पटना:प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने ज्ञान भवन पटना का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में अधिकारियों से यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, आने-जाने वाले लोगों के लिए पास की व्यवस्था सहित कई अन्य बिंदुओं के तहत अब तक की तैयारी का जायजा लिया.
पुलिस बल की तैनाती
प्रमंडलीय आयुक्त ने इस अवसर पर ज्ञान भवन परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया. इसके लिए डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती के लिए संयुक्तादेश जारी करने और दायित्व निर्धारित कर जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने ज्ञान भवन का किया निरीक्षण ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश
वाहनों की पार्किंग के लिए गांधी मैदान में उपयुक्त स्थल का चयन करने और वाहनों के सुव्यवस्थित रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने वाहनों के आवागमन की समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात को ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिया.
आवाजाही के मुख्य मार्ग को बाधित करने और वैकल्पिक मार्ग को रेगुलेट करने के कारण आम व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में आम लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया.
अधिकारियों को निर्देश देते प्रमंडलीय आयुक्त लाउडस्पीकर संस्थापित करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के आवागमन के सफल और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, कर्मियों की तैनाती करने और लाउडस्पीकर संस्थापित करने का निर्देश दिया. सत्र की अवधि में ज्ञान भवन में प्रवेश करनेवाले अधिकारियों / कर्मियों / पत्रकारों के लिए पास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.