पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने डॉक्टरों और जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक की. बैठक में आयुक्त ने अस्पताल में रोगी के लिए बेहतर इलाज और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक उपकरण, सामग्री और सुचारु व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: दारोगा हत्याकांड में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है पीएमसीएच
डीएम ने कहा कि पीएमसीएच राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. जहां अन्य जिलों से भी मरीज गंभीर रोगों के इलाज के लिए आते हैं. इसके लिए चिकित्सा विज्ञान के तहत आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोगी के इलाज के बाद मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया जाए. साथ ही अस्पताल में दवा की उपलब्धता और विशेष कर रेबीज की दवा उपलब्ध रखने को कहा है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश
डीएम ने अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा. इसके तहत वार्डों में सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध रखने और उसका प्रयोग सुनिश्चित कराने को कहा. बैठक में आयुक्त ने पेयजल एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल में पानी, बिजली और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग लॉग बुक मेंटेन करने को कहा ताकि समुचित फॉलोअप कर समस्या का समाधान किया जा सके.