पटना में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट, प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक - चुनाव कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है. कोविड-19 महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव को कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं जिले में इसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अन्य अधिकारियों के संग बैठक की है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक की
By
Published : Oct 21, 2020, 7:29 AM IST
पटना:जिले केप्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आईजी, डीएम, एसएसपी और एसपी की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बैठक में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों और राजनीतिक दल के प्रतिनिधी भी उपस्थित रहें.
केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान रहेंगे तैनात इस बैठक में सभी उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों को मतदान और मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया. इस बैठक में यह बताया गया कि बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के तहत पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत सभी बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. इलके साथ ही संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य सभी प्रकार की बूथों पर केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
पूर्वाहन 8:00 बजे से मतदान इसके अतिरिक्त पीसीसीपी और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे. मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होंगे. 22 अक्टूबर को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक मतदान होगा. इस बैठक में अवगत कराया गया कि स्नातक मतदाताओं के दाहिने हाथ की तर्जनी पर और शिक्षक मतदाताओं के दाहिने हाथ के बीच की उंगली पर अमिट स्याही लगाया जाएगा.
प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक की
9 वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग मतदाता चुनाव के दौरान पहचान के लिए इपिक के अतिरिक्त 9 वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें-आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड पासपोर्ट, सर्विस पहचान पत्र, एमपी एमएलए एमएलसी को निर्गत कार्यालय पहचान पत्र, शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से निर्गत सर्विस पहचान पत्र, विश्वविद्यालय से निर्गत डिग्री डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकार से निर्गत दिव्यांगजन का मूल प्रमाण पत्र. मतदान के दिन निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय/पटना नालंदा, नवादा जिला में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मतदान की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी.
कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष
पटना
0612- 22219086
जिला नियंत्रण कक्ष
पटना
0612 2952548
जिला नियंत्रण कक्ष
नालंदा
0611-223 5288
जिला नियंत्रण कक्ष
नवादा
06324-212422/212423
स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का निर्देश पटना शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 261 मतदान दल, 184 माइक्रो ऑब्जर्वर, 261 वीडियो ग्राफर और 261 वेबकास्टिंग टीम की व्यवस्था की गई है. चुनाव ड्यूटी में संलग्न सभी कर्मियों को पूरी जवाबदेही के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य निर्वाची पदाधिकारी ने अफवाह पर ध्यान न देने और शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया में सहयोग करने को कहा है. उन्होंने कहा की निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसके तहत पोलिंग पार्टी, सुरक्षा बल और मतदाता सभी को इस प्रक्रिया का पालन करना है. इसके तहत प्रत्येक बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग पंक्ति में सामाजिक दूरी के साथ गोला का निर्माण हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क का प्रयोग कराने का निर्देश दिया गया है.