पटना: राजधानी में छठ पूजा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने एक बैठक का आयोजन किया. इस आस्था के महापर्व को सफल, सुरक्षित और सुचारु रूप से सुनिश्चित कराने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बैठक की.
सतर्क रहने को लेकर निर्देश जारी
इस बैठक में सभी अधिकारियों को घाटों पर कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए आवश्यक एहतियाती उपाय अपनाने, सतर्क और सजग रहने को कहा गया. इसके तहत सुरक्षित छठ पूजा के लिए घाटों पर दो गज की सामाजिक दूरी कायम रखने और मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का समुचित प्रयोग करने और आवश्यक जानकारी घोषित करते रहने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें:छठ महापर्व के तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाले ठेकुआ बनाने की विधि
अधिक उम्र के लोगों को घाट पर जाने से रोक
छठ पूजा के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और रोग से ग्रस्त व्यक्तियों को घाट पर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अर्घ्य दौरान पानी में डुबकी न लगाने और बैरिकेडिंग के भीतर ही रहने संबंधी निर्देशों का पालन कराने को कहा गया. इसके साथ ही आतिशबाजी न करने संबंधी जानकारी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से घोषणा कर लगातार जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों की तैनाती
छठ पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर घाटों पर पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त एहतियात के रूप में पर्याप्त संख्या में नाव और प्रशिक्षित नाविकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. घाटों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाया गया है. इसके लिए प्रत्येक घाट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय और संतुलन बनाते हुए शत प्रतिशत अनुपालन कराने को कहा गया. मेडिकल टीम को भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवाओं और मेडिकल टीम के साथ एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.