पटना: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने कोविड-19 के बढ़ते मामले औरहोली त्यौहार को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र राज्य से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 की टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है.
आयुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को कोरोना जांच कार्य के सुचारू और सफल संचालन के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने उप विकास आयुक्त को प्रतिदिन के टेस्ट का रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. साथ ही टेस्ट में तेजी लाने के लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने और समीक्षा कर प्रगति लाने को कहा है.
ये भी पढ़ें:खराब दौर से गुजर रहा गुड्स ट्रांसपोर्ट सेक्टर, बिहार की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर
आयुक्त ने कहा कि जागरूकता और सावधानी ही बचाव है. उन्होंने एयरपोर्ट के निदेशक को मास्क के अनिवार्य प्रयोग हेतु परिसर में लगातार उद्घोषणा जारी रखने को कहा. साथ ही प्रवेश द्वार से बाहर निकलने वाले और भीतर जाने वाले पैसेंजर को 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखते हुए पंक्तिबद्ध होकर जाने को कहा.
कोरोना वैक्सीन लेने की अपील
आयुक्त ने गर्दनीबाग अस्पताल जाकर कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. साथ ही उन्होंने अस्पताल में टीकाकरण की संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया. आयुक्त ने सभी को वैक्सीन का दूसरा डोज समय पर लेने की अपील की है.