बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई सख्त निर्देश - corona virus

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों की टीम के संग कोरोना के रोकथाम, सुविधाएं और टेस्टिंग के कामों में हो रही प्रगति का जायजा लिया.

patna
मीटिंग के दौरान मौजूद मुख्य अधिकारी

By

Published : Apr 6, 2021, 8:24 AM IST

पटना:कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों की टीम के संग कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित कोषांगों का निरीक्षण किया और इसमें हो रही प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना टेस्टिंग को और तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमितों के घरों पर स्टिकर चिपकाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर सर्वे, सैंपलिंग करने, टेस्टिंग का कार्य पूरा करने तथा आवश्यकतानुसार माइक्रो कंटेनमेंट/कंटेनमेंट जोन बनाने का भी निर्देश ​दिया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेडों की संख्या

कई जगहों पर टेस्टिंग शुरू करने के आदेश
इस समीक्षा बैठक में बताया गया कि कुल 66 सरकारी सेंटर पर टेस्टिंग का काम हो रहा है. पिछले दो सप्ताह के भीतर 66914 व्यक्तियों की टेस्टिंग हुई है. वहीं 22614 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर टेस्टिंग बढ़ाने और शुरू करने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन एवं एमओआइसी के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा कर टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा है.

कोविडअस्पतालों में बेड एवं अन्य सुविधाएं सुदृढ़ कराने निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश देते हुए कोविड अस्पतालों की क्षमता एवं भर्ती की समीक्षा भी की. इसमें बताया गया कि अभी कोविड अस्पतालों में कुल 745 बेड हैं. जिसमें 132 व्यक्ति भर्ती हैं. वहीं सरकारी अस्पतालों में कुल 417 बेड हैं, जिसमें 110 मरीज भर्ती हैं. साथ ही निजी अस्पतालों में कुल 328 बेड हैं, जिसमें 112 व्यक्ति भर्ती हैं. एम्स के बारे में जानकारी दी गई कि वहां 89 बेड है. वहीं PMCHमें 100 बेड है तथा 18 वेंटीलेटर है. साथ ही पाटलिपुत्र अशोका में 128 बेड, एनएमसीएच में 100 बेड हैं.

आयुक्त ने जिलाधिकारी को कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर बेड की संख्या एवं कोरोना अस्पतालों की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही इस दौरान आयुक्त ने सभी शहरी क्षेत्र के वार्डों के लिए गठित 75 टीमों को द्वारा सर्वे/सैंपलिंग/सैनिटाइजेशन का सघन अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

फोन नंबर किए जारी
मीटिंग में आयुक्त ने खुद फोन से बात कर कुछ लोगों से उनका हाल जाना. साथ ही कोरोना कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर भी उन्होंने जारी किया. कोरोना को लेकर लोग 0612-22190900612-2219055, 0612-2249964, 0612-2219080, 0612-2219033 और 0612-2247015 पर कॉल कोरोना कंट्रोल रूम से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

जिले में यहां हो रहे हैं टेस्ट
आयुक्त ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ज्यादा संक्रमित मामले वाले क्षेत्र को चिन्हित कर अधिकारियों को रोस्टर बनाकर उस क्षेत्र विशेष में कैंप लगाने, सैंपल कलेक्शन करने ओर टेस्टिंग अभियान को तेज करने का निर्देश भी दिया है.

​बताते चलें कि पटना में कुल 66 सरकारी सेंटर पर टेस्टिंग की निशुल्क सुविधा जारी है. वहीं 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 अनुमंडलीय अस्पताल, 1 रेफरल अस्पताल, 4 मेडिकल कॉलेज, 5 शहरी हॉस्पिटल, एक गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल पटना सिटी में टेस्टिंग की सुविधा मौजूद है. वही पटना जिला में 6 मोबाइल टीम कार्यरत है और 20 प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब की व्यवस्था भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details