पटना:कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों की टीम के संग कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित कोषांगों का निरीक्षण किया और इसमें हो रही प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना टेस्टिंग को और तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमितों के घरों पर स्टिकर चिपकाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर सर्वे, सैंपलिंग करने, टेस्टिंग का कार्य पूरा करने तथा आवश्यकतानुसार माइक्रो कंटेनमेंट/कंटेनमेंट जोन बनाने का भी निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेडों की संख्या
कई जगहों पर टेस्टिंग शुरू करने के आदेश
इस समीक्षा बैठक में बताया गया कि कुल 66 सरकारी सेंटर पर टेस्टिंग का काम हो रहा है. पिछले दो सप्ताह के भीतर 66914 व्यक्तियों की टेस्टिंग हुई है. वहीं 22614 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर टेस्टिंग बढ़ाने और शुरू करने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन एवं एमओआइसी के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा कर टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा है.
कोविडअस्पतालों में बेड एवं अन्य सुविधाएं सुदृढ़ कराने निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश देते हुए कोविड अस्पतालों की क्षमता एवं भर्ती की समीक्षा भी की. इसमें बताया गया कि अभी कोविड अस्पतालों में कुल 745 बेड हैं. जिसमें 132 व्यक्ति भर्ती हैं. वहीं सरकारी अस्पतालों में कुल 417 बेड हैं, जिसमें 110 मरीज भर्ती हैं. साथ ही निजी अस्पतालों में कुल 328 बेड हैं, जिसमें 112 व्यक्ति भर्ती हैं. एम्स के बारे में जानकारी दी गई कि वहां 89 बेड है. वहीं PMCHमें 100 बेड है तथा 18 वेंटीलेटर है. साथ ही पाटलिपुत्र अशोका में 128 बेड, एनएमसीएच में 100 बेड हैं.