पटना: पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण टोला बिगहा के पास लोआई नदी (Loai River) में बना डायवर्सन पानी के तेज प्रवाह (Water Flow) में बह गया. डायवर्सन के बह जाने से पटना और अरवल जिला (Arwal District) का एक दूसरे से सम्पर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: पिपरा-पिपरासी तटबंध में 145 जगहों पर रिसाव, लापरवाही पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी
एक दर्जन गांवों का कटा संपर्क
डायवर्सन बह जाने से दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को पालीगंज मुख्यालय से संपर्क कट गया है. ग्रामीणों की माने तो बरसाती नदी लोआई का अचानक से जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से डायवर्सन बह गया है. ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने में दूसरी बार डायवर्सन टूटा है. जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.