बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जिलेवार कोरोना मरीजों का ताजा आंकड़ा, 5 की मौत के साथ कुल संख्या 580 पहुंची - कोरोना वायरस

बिहार में कुल पॉजिटिव संख्या 580, अब तक कुल ठीक हुये 267, कुल इलाजरत 307 और अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के 35 जिलों में यह संक्रमण फैला हुआ है.

कोरोना मरीजो का ताजा आंकड़ा
कोरोना मरीजो का ताजा आंकड़ा

By

Published : May 9, 2020, 2:01 PM IST

पटना:देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिसको लेकर सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, कोरोना वायरस का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तरह-तरह के उपाय भी किये जा रहे हैं. इसके बावजूद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना मरीजों के आंकड़े जिलेवार तरीके से पेश किया है. बता दें कि ये आंकड़े 9 मई तक के हैं.

जिसमें कुल पॉजिटिव संख्या 580, अब तक कुल ठीक हुये 267, कुल इलाजरत 307 और अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के 36 जिलों में यह संक्रमण फैला हुआ है. वहीं, एक दिन में 3 नये जिलों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टी हुई है.

जिला, कुल पॉजिटिव, ठीक हुए इलाजरत

जिला पॉजिटिव केस ठीक हुए मरीज इलाजरत मरीज मौत
मुंगेर 102 42 59 1
पटना 52 20 32 0
बक्सर 56 45 11 0
नालंदा 37 35 2 0
रोहतास 54 34 19 1
सिवान 32 25 7 0
कैमूर 32 16 16 0
गोपालगंज 18 3 15 0
बेगूसराय 14 8 6 0


जिला, कुल पॉजिटिव, ठीक हुए इलाजरत

जिला पॉजिटिव केस ठीक हुए मरीज इलाजरत मरीज मौत
भोजपुर 18 10 8 0
औरंगाबाद 14 6 8 0
सीतामढ़ी 8 1 6 1
गया 6 6 0 0
भागलपुर 14 3 11 0
पूर्वी चंपारण 10 0 9 1
मधुबनी 24 0 24 0
पश्चमी चंपारण 11 0 11 0
दरभंगा 8 0 8 0


जिला, कुल पॉजिटिव, ठीक हुए इलाजरत

जिला पॉजिटिव केस ठीक हुए मरीज इलाजरत मरीज मौत
लखीसराय 5 2 3 0
अरवल 5 1 4 0
नवादा 5 3 2 0
सारण 8 3 5 0
जहानाबाद 5 0 5 0
बांका 4 1 3 0
वैशाली 3 2 0 1
मधेपुरा 2 2 0 0
पूर्णियां 2 0 2 0


जिला, कुल पॉजिटिव, ठीक हुए इलाजरत

जिला पॉजिटिव केस ठीक हुए मरीज इलाजरत मरीज मौत
शेखपुरा 1 0 1 0
अररिया 2 0 2 0
कटिहार 11 0 11 0
शिवहर 3 00 3 0
समस्तीपुर 7 0 7 0
किशनगंज 1 0 1 0
सुपौल 1 0 1 0
सहरसा 1 0 1 0
खगड़िया 4 0 4 0

ABOUT THE AUTHOR

...view details