बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक click में जानें फिलहाल क्या है बिहार में कोरोना का हाल - बिहार में कोरोना का हाल

प्रवासियों के आगमन के बाद से बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ा 879 पहुंच चुका है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग
बिहार स्वास्थ्य विभाग

By

Published : May 13, 2020, 1:08 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक अब तक 879 कोरोना केस आ चुके हैं. वहीं, सभी 38 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. इस बीच सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जल्द ही राज्य सरकार कोरोना के टेस्ट की संख्या बढ़ाकर 10 हजार प्रतिदिन करेगी.

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. अभी तक राज्य में तकरीबन 40 हजार लोगों के सैंपल की जांच हुई है. प्रतिदिन तकरीबन 2,000 सैंपल की जांच हो रही है. मौजूदा समय में राज्य के 8 टेस्ट लैब में कोरोना के सैंपल की जांच चल रही है.

12 मई तक कोरोना की कुल जांच, जिलावार संक्रमित :

  • RMRI - 20879
  • IGIMS - 5277
  • PMCH - 3078
  • DMCH - 3736
  • SKMCH - 2513
  • AIIMS - 1710
  • JLNMCH - 294
  • PATH KIND ( निजी लैब) - 61
  • राज्य के बाहर - 48
    देखें लिस्ट

जिलावार सैंपल कलेक्शन और संक्रमित

जिला सैंपल पॉजिटिव
अररिया 446 03
अरवल 524 12
औरंगाबाद 722 17
बांका 299 06
बेगूसराय 2014 40
भागलपुर 1313 26
भोजपुर 553 21
बक्सर 1067 56
दरभंगा 595 16
जिला सैंपल पॉजिटिव
पू. चंपारण 953 14
गया 1348 08
गोपालगंज 1956 23
जमुई 404 01
जहानाबाद 504 05
कैमूर 580 32
कटिहार 359 12
खगड़िया 410 26
किशनगंज 373 09
जिला सैंपल पॉजिटिव
लखीसराय 531 04
मधेपुरा 581 09
मधुबनी 989 30
मुंगेर 3013 115
मुजफ्फरपुर 781 12
नालंदा 3152 51
नवादा 573 13
पटना 3992 79
पूर्णिया 412 04
जिला सैंपल पॉजिटिव
रोहतास 1656 71
सहरसा 671 10
समस्तीपुर 879 09
सारण 981 11
शेखपुरा 221 08
शिवहर 208 03
सीतामढ़ी 327 07
सिवान 1284 34
वैशाली 830 04
सुपाैल 619 04
प. चंपारण 510 25

दूसरे राज्यों से आए प्रवासी जिनमें मिला संक्रमण :

  • गुजराज - 46
  • हरियाणा - 003
  • झारखंड - 01
  • केरल - 01
  • महाराष्ट्र - 44
  • नई दिल्ली - 55
  • राजस्थान - 06
  • तेलंगाना - 03
  • उत्तर प्रदेश - 11
  • प. बंगाल - 16
  • अज्ञात - 04 (औरंगाबाद, मुंगेर, बेगूसराय व अररिया में मिले, इनकी हिस्ट्री पता की जा रही है)

ABOUT THE AUTHOR

...view details