पटना: जिले में अवैध बालू खनन को लेकर एक दिन पूर्व मनेर में हुई हत्या के बाद जिला खनन पदाधिकारी अलर्ट हो गए हैं. पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के महावीर टोला गंगा घाट पर अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए बालू से लदे तीन नाव को जप्त किया है. इसके साथ ही तीन नाविकों की भी गिरफ्तारी की गई है.
पटना: जिला खनन अधिकारी ने गंगा घाट पर की छापेमारी, तीन गिरफ्तार - जिला खनन अधिकारी ने की छापेमारी
बिहार में लगातार बालू माफिया अवैध तरीके से खनन करते आ रहे हैं. राजधानी पटना में बालू माफिया पर लगाम कसने के लिए जिला खनन पदाधिकारी ने गंगा घाट पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान तीन नाव और तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
![पटना: जिला खनन अधिकारी ने गंगा घाट पर की छापेमारी, तीन गिरफ्तार district mining officer raids on ganga ghat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:08:23:1594255103-bh-man-02-balu-ghat-par-chhapemari-in-maner-08072020184943-0807f-1594214383-138.jpg)
गंगा घाट पर छापेमारी
बिहार सरकार की तरफ से एक जुलाई से पूरे बिहार में सोन नदी और गंगा नदी में बालू खनन पर रोक लगाई गयी है. लेकिन इसके बावजूद भी बालू माफिया अवैध तरीके से खनन करते आ रहे हैं. इस बात की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को मिली तो, उन्होंने मनेर पहुंचकर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इसके साथ ही उन्होंने महावीर टोला गंगा नदी घाट पर चल रहे अवैध बालू खनन में तीन बालू लदे नाव और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
एक दिन पूर्व मजदूर की मौत
अवैध बालू खनन को लेकर पटना से सटे मनेर में एक दिन पूर्व दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी. इस मामले में कई राउंड गोली चलाई गई थी, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि मनेर से लगातार अवैध खनन का शिकायत मिल रही थी. इसे लेकर मनेर पुलिस के साथ मिलकर महावीर टोला गंगा घाट पर छापेमारी की गई. इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.