बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार - District Magistrates got right to impose restrictions

बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कोई नया प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है, लेकिन जिलाधिकारियों को नये प्रतिबंध लगाने का अधिकार (District Magistrates got right to Impose Restrictions) सौंप दिया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बिहार में लॉकडाउन
बिहार में लॉकडाउन

By

Published : Jan 11, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 9:58 AM IST

पटना: तो क्या बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने वाला है. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पिछली बार की तरह इस बार भी जिलाधिकारी को निर्णय लेना का पूरा हक दिया गया है. दरअसल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani New Chief Secretary of Bihar) की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक में सूबे में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर की समीक्षा की गई. सरकार ने बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कोई नया प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है. लेकिन नये प्रतिबंध लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को सौंप दिये हैं.

ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन की जांच महंगी.. क्या सरकार के लिए खर्च है चिंता? जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

बिहार सरकार ने कहा है कि अगर किसी जिले में कोरोना का प्रसार ज्यादा बढ़ रहा है तो वहां के जिलाधिकारी स्थिति को देखकर अपने स्तर से प्रतिबंध लगा सकेंगे. वहीं, सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को पहले से लागू प्रतिबंधों को अमल में लाने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा गया है.

बता दें कि कोविड के नए वैरिएंट का असर मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस समारोह पर पड़ने वाला है. सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक (Crisis Management Group Meeting in Patna) में ओमीक्रोन पर चर्चा हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बातों पर सहमति बनी है. अगले दो दिन बाद सीएमजी की बैठक में आखिरी नतीजे तक पहुंचा जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान पर रोक लग सकती है.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना बेकाबू, संक्रमण रोकने के लिए सरकार को लेना होगा कड़ा फैसला

सूबे में कोविड संक्रमण को देखते हुए दुकानों को अल्टरनेट खोलने पर भी फैसला हो सकता है. बिहार में कोरोना की दस्तक के बाद बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. सप्ताह में हो रही सीएमजी की बैठक को हर 2 दिन के बाद करने पर निर्णय ले लिया गया है.

अगली सीएमजी की बैठक में पाबंदी और छूट पर आखिरी निर्णय लिया जाएगा. दूसरी ओर बिहार में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य नहीं करवाया जाएगा. गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों की इंट्री बंद रहेगी. यह फैसला पहले ही हो चुका है. समारोह में ज्यादा भीड़ न जुटे, इसके लिए गांधी मैदान में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों तक को ही पास दिए जाएंगे. दो दिन बाद और भी कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 4737 संक्रमित केस मिले हैं. वहीं, इस दौरान कोविड संक्रमित पांच मरीजों की मौत भी हुई है. मिले नए कोरोना संक्रमितों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 938 हो गया है. जिन पांच कोविड मरीजों की मौत हुई उनमें 3 पटना एम्स, 1 आईजीआईएमएस और एक पीएमसीएच में भर्ती थे. बता दें कि रविवार को 5022 मरीज मिले हैं, जो ताजा अपडेट के मुताबिक 285 ज्यादा हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details