पटना: तो क्या बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने वाला है. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पिछली बार की तरह इस बार भी जिलाधिकारी को निर्णय लेना का पूरा हक दिया गया है. दरअसल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani New Chief Secretary of Bihar) की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक में सूबे में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर की समीक्षा की गई. सरकार ने बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कोई नया प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है. लेकिन नये प्रतिबंध लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को सौंप दिये हैं.
ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन की जांच महंगी.. क्या सरकार के लिए खर्च है चिंता? जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
बिहार सरकार ने कहा है कि अगर किसी जिले में कोरोना का प्रसार ज्यादा बढ़ रहा है तो वहां के जिलाधिकारी स्थिति को देखकर अपने स्तर से प्रतिबंध लगा सकेंगे. वहीं, सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को पहले से लागू प्रतिबंधों को अमल में लाने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा गया है.
बता दें कि कोविड के नए वैरिएंट का असर मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस समारोह पर पड़ने वाला है. सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक (Crisis Management Group Meeting in Patna) में ओमीक्रोन पर चर्चा हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बातों पर सहमति बनी है. अगले दो दिन बाद सीएमजी की बैठक में आखिरी नतीजे तक पहुंचा जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान पर रोक लग सकती है.