बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना DM ने धान खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - patna local news

जिलाधिकारी कुमार रवि ने धान अधिप्राप्ति के सफल एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक की. किसानों को ऑनलाइन निबंधन के लिए जागरूक करने और धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया.

patna
धान अधप्राप्ति पर जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Dec 11, 2020, 10:48 AM IST

पटना: जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना में धान अधिप्राप्ति के सफल एवं सुचारू संचालन की तैयारी हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.

धान-अधिप्राप्ति को लेकर बैठक
जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति कार्य के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु आवश्यक तैयारी के संदर्भ में अधिकारियों के साथ हिंदी भवन स्थित कार्यालय कक्ष में ये बैठक की. इस क्रम में जिलाधिकारी ने वर्तमान वर्ष में धान अधिप्राप्ति से संबंधित नए किसानों की अद्यतन स्थिति के बारे में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया. वर्तमान वर्ष में कितने नए किसान निबंधित हैं और कितने नए किसान से अब तक अधिप्राप्ति के कार्य किए गए हैं. इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी से किया विमर्श
जिलाधिकारी ने उक्त कार्यों में प्रगति लाने और धान अधिप्राप्ति कार्य के सफल संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं संतुलन स्थापित कर धान अधिप्राप्ति के कार्य का सफलतापूर्वक संपादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

किसानों से कराएं ऑनलाइन निबंधन
जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से किसानों के बीच ऑनलाइन निबंधन कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया. ज्यादा से ज्यादा किसानों का निबंधन कराने को कहा गया. पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ अधिप्राप्ति का कार्य ससमय सुनिश्चित कराया जाए.

  • किसानों के निबंधन एवं धान अधिप्राप्ति के बारे में जागरूकता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर बैनर फ्लेक्स लगाने का निर्देश.
  • कृषि समन्वयक को पंचायत वार भ्रमण कर किसानों को जागरूक करने एवं निबंधन कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश.
  • बीडीओ को स्थानीय स्तर पर पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों के साथ बैठक कर अधिप्राप्ति कार्य की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश.
  • किसानों से अधिप्राप्ति की पैक्सवार अद्यतन स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश.
  • अधिप्राप्ति का कार्य शुरू नहीं करने वाले पैक्स के साथ कार्य शुरु कराने का निर्देश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details