पटना:जिले मेंजिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए एक बैठक की. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूर रहें. वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने पदाधिकारी को निर्देश
जिलाधिकारी ने दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को दिया है. इसके लिए आवागमन के रूट पर महत्वपूर्ण जगहों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ-साथ वाहनों के आवागमन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने, वैकल्पिक रूट का चयन करने और प्रचारित करने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि आवाजाही के मुख्य मार्ग और वैकल्पिक मार्ग पर किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के बारे में आम सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का निर्देश दिया.