पटना:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने बताया कि बिहार के 9 प्रमंडलीय जिलों में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर( डीइआइसी) की स्थापना की गयी है. इन जिलों में भागलपुर, दरभंगा, गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पटना, सहरसा और सारण जिला शामिल हैं. इसके माध्यम से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेफर किये जा रहे बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. वहीं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर इलाज के लिए संबंधित लोगों के साथ समन्वय स्थापित करना है.
यह भी पढ़ें:पटना AIIMS में मेडिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास, रक्सौल में अस्पताल का शुभारंभ
4 जिलों में काम किया गया पूरा: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि इस समय में भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा जिले में डीइआइसी के भवन निर्माण का काम पूरा हो गया है. वहीं शेष बचे 5 जिलों में भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. जिन जिलों में भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां डीइआइसी के स्वास्थ्य कर्मी और पारा मेडिकल स्टाफ को वहां पर बैठने की व्यवस्था विभाग द्वारा जारी है. वहीं जिन जिलों में भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, उनके अधीनस्थ अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में डीइआइसी के कर्मियों के बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.