बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: जिला सहाकारिता पदाधिकारी ने गेहूं खरीदारी करने का दिया आदेश - जिला सहकारिता पदाधिकारी का आदेश

गेहूं की खरीदारी नहीं होने के चलते पटना जिले के धनरूआ के बडीहा गांव में बीते दिनों किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद शुक्रवार को पटना जिले के सहकारिता पदाधिकारी अपनी टीम के साथ बडीहा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों से बात करने के बाद गेहूं की खरीदारी करने का आदेश दिया.

पटना
पटना

By

Published : May 14, 2021, 5:59 PM IST

पटना:राजधानी से सटे धनरूआ के बडीहा गांव में ईटीवी भारत के खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जहां 2 दिन पहले ईटीवी भारत पर चली खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी शुक्रवार को पूरे दलबल के साथ बडीहा गांव पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुनकर गेहूं की खरीदारी करने का आदेश जारी किया. वहीं गेहूं की खरीदारी का आदेश मिलने के बाद बडीहा गांव के किसानों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़े: भोजपुर: 24 घंटे में दूसरी हत्या, शौच करने जा रहे युवक के मुंह में गोली मारी

ईटीवी भारत के खबर का असर
गौैरतलब है कि बिते दो दिन पहले धनरूआ के बडीहा गांव में किसानों की गेहूं खरीदारी नहीं होने के चलते किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस खबर को ईटीवी भारत की ओर से चलाया गया था. जिसके बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद सिंह ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को अपनी पूरी टीम के साथ बडीहा गांव पहुंचे और गांव के दर्जनों किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद पैक्स अध्यक्षको अविलंब खरीदारी शुरू करने के आदेश जारी किया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किसानों की समस्या को उजागर करने के लिए ईटीवी भारत को भी धन्यवाद भी दिया है.

इसे भी पढ़े:लॉकडाउन इफेक्ट : पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 10 फ्लाइट किये गये रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details