पटना:बिहार में 'सुशासन' की सरकार होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकारी दफ्तरों में काम कराने के लिए आम लोगों से नजराना वसूला जा रहा है. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है, जहां जिला कृषि अधिकारी शंकर कुमार झा को घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, निगरानी विभाग को लिखित शिकायत मिली थी कि पूर्णिया जिला कृषि अधिकारी शंकर कुमार झा किसी काम के एवज में एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा है. निगरानी विभाग की टीम ने पूर्णिया में अपना जाल बिछाया और जैसे ही उस व्यक्ति ने शंकर कुमार झा को घूस की रकम दी. मौके पर मौजूद सादे लिबास में निगरानी की टीम ने शंकर कुमार झा को रंगे हाथों डेढ़ लाख रुपए बतौर रिश्वत लेते धर दबोचा है.