बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में निगरानी विभाग ने जिला कृषि अधिकारी को घूस लेते किया गिरफ्तार - घूस लेते गिरफ्तार

पूर्णिया में निगरानी विभाग की टीम ने जिला कृषि अधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया है. फिलहाल निगरानी विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

District agricultural officer
District agricultural officer

By

Published : Dec 22, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 5:05 PM IST

पटना:बिहार में 'सुशासन' की सरकार होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकारी दफ्तरों में काम कराने के लिए आम लोगों से नजराना वसूला जा रहा है. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है, जहां जिला कृषि अधिकारी शंकर कुमार झा को घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, निगरानी विभाग को लिखित शिकायत मिली थी कि पूर्णिया जिला कृषि अधिकारी शंकर कुमार झा किसी काम के एवज में एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा है. निगरानी विभाग की टीम ने पूर्णिया में अपना जाल बिछाया और जैसे ही उस व्यक्ति ने शंकर कुमार झा को घूस की रकम दी. मौके पर मौजूद सादे लिबास में निगरानी की टीम ने शंकर कुमार झा को रंगे हाथों डेढ़ लाख रुपए बतौर रिश्वत लेते धर दबोचा है.

देखें: जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव की मतगणना-LIVE

फिलहाल निगरानी की टीम शंकर कुमार झा को पूर्णिया से गिरफ्तार कर पटना लाने की कवायद में जुट गई है. इस पूरे ऑपरेशन में विजिलेंस ऑफिसर देवलाल कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ पूर्णिया डिस्टिक एग्रीकल्चर कार्यालय में अंजाम दिया है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details