पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार सक्रिय है. पटना जंक्शन पर महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पंजाब से आने वाले रेल यात्रियों के लिए कोविड जांच की व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 पर जिला प्रशासन ने कोविड-19 के लिए सेंम्पल ले रही है. पटना जंक्शन पर जो भी यात्री बिना मास्क के पहुंच रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है.
यात्रियों की हो रही है जांच
बता दें कि मुंबई और पंजाब से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. क्योंकि मुंबई और पंजाब में कोरोना का मामला काफी बढ़ गया है. यात्रियों का जांच भी किया जा रहा है. ऐसे में जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में मामला बढ़ रहे हैं, इस कारण से बिहार में कोरोना का प्रकोप ना बढ़ें. इसका ख्याल रखते हुए बिहार सरकार मुस्तैद है. एयरपोर्ट हो रेलवे जंक्शन हो इन सभी जगह पर लगातार कोरोना की रैंडम जांच हो रही है.
रेलवे प्रशासन सुस्त
हालांकि रेलवे पुलिस प्रशासन की लापरवाही कोरोना के दौरान दिख रही है. रेलवे पुलिस नदारद दिख रही है, थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजर की भी व्यवस्था नहीं है. जिससे बहुत सारे लोग बिना जांच करवाये निकल जा रहे हैं.