मसौढी: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा वक्त में स्थिति यह है कि कई इलाके संक्रमण को लेकर हॉट-स्पॉट बने हुए हैं. मसौढ़ी अनुमंडल भी कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. बुधवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखते हुए मसौढी के पटेल नगर को प्रशासन ने सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें....भोजपुर: निजी कोचिंग संचालकों ने बिना अनुमति के ही खोला संस्थान, जिला प्रशासन ने किया सील
कई इलाके किए गए सील
बुधवार को मसौढी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने कंटेंटमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे, दरअसल, पटेल नगर में करोना के मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें.... पटना: बाढ़ एनटीपीसी में फैला कोरोना, 29 कर्मचारी संक्रमित
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
राज्य में पिछले 24 घंटों की बात करें तो 51 लोगों की जान चली गई है और हजारों लोगों की रिपोर्ट हर एक दिन पॉजिटिव आ रही है. ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तक नहीं बचे हैं. ऐसे में लोगों की लापरवाही का परिणाम देखने को मिल रहा है.