बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: पंचशील नगर को जिला प्रशासन ने किया सील, 13 लोग हैं संक्रमित - corona in barh

बाढ़ अनुमंडल में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के पार हो चुकी है. पंचशील नगर इलाके में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को हॉट-स्पॉट घोषित कर दिया गया है.

patna
कारोना हुआ बेकाबू

By

Published : Apr 21, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 9:58 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजोंकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या-8 पंचशील नगर में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें...जमुई में ग्रामीण चिकित्सक के संक्रमित होने पर मचा हड़कंप, प्रशासन ने इलाके को किया सील

पंचशील नगर सील
पंचशील नगर में आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. बांस-बल्ली से रास्ते को बंद कर दिया गया है और यहां के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. साथ ही पॉजिटिव पाए जाने वाले कुछ लोगों को घर पर रखा गया है और जिनकी हालत अच्छी नहीं है उन्हें अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना से पंचशील नगर में एक युवक की मौत भी हो गई है.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें...भागलपुर: DIG ने किया सील इलाकों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बाढ़ अनुमंडल में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के पार हो चुकी है. हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं. अनुमंडल प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ना ही मास्क लगाना चाहते हैं. जिसकी वजह से स्थिति और भयावह होती जा रही है.

यह सभी जानते हैं कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 51 लोगों की जान चली गई है और हजारों लोगों की रिपोर्ट हर एक दिन पॉजिटिव आ रही है. ज्यादातर अस्पतालों में मरीज के लिए बेड तक नहीं बचा है ऐसे में लोगों की लापरवाही का परिणाम भयावह हो सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details