बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रकाश पर्व के दौरान व्यवस्था में जुटा प्रशासन, एयरपोर्ट पर बनाया गया हेल्प डेस्क - काश पर्व 18 से 21 जनवरी तक चलेगा

सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. इस मौके पर पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है. इस दौरान सिख श्रद्धालुओं की मदद के लिए पटना एयरपोर्ट पर प्रकाश पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने हेल्प डेस्क बनाया है.

patna
एयरपोर्ट पर बनाया गया हेल्प डेस्क

By

Published : Jan 18, 2021, 1:12 PM IST

पटना: सिखों का 354 वां प्रकाश पर्व आज से शुरू हो गया है. यह प्रकाश पर्व 18 से 21 जनवरी तक चलेगा. प्रकाश पर्व को लेकर पटना एयरपोर्ट पर लगातार सिख श्रद्धालु भी पटना पहुंचने लगे हैं. प्रकाश पर्व को लेकर पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां हर वक्त उपलब्ध रहेगी.

दरबार साहिब में दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
पूरे देश में श्री गुरू नानक देव जी का 551वां जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में नतमस्तक कर रहे हैं. इस आलौकिक दिन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग दूर-दूर से दरबार साहिब में पहुंच रहे हैं.

एयरपोर्ट पर बनाया गया हेल्प डेस्क

ये भी पढ़ें...रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा, आने लगे श्रद्धालु

डॉक्टरों की टीम हर वक्त मौजूद
हेल्प डेस्क पर मौजूद डॉक्टर एस सी मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की सहायता सिख श्रद्धालु को यहां दिया जाएगा. इसको लेकर हमलोग तैयार हैं. प्राथमिक उपचार से लेकर आकस्मिक चिकित्सीय सुविधा का भी पूरी तरह से हमलोगों ने प्रबन्ध कर रखा है. डॉक्टरों की टीम भी हमारे साथ मौजूद है. साथ ही एम्बुलेंस भी 24 घण्टे सिख श्रद्धालु के लिए उपलब्ध होगा.

प्रकाश पर्व के दौरान व्यवस्था में जुटा प्रशासन
कुल मिलाकर देखें तो जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट पर सिख श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए अपनी तत्परता दिखाई है और प्रकाश पर्व में आने वाले सिख श्रद्धालु को पटना पहुंचने पर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखा गया है. हेल्प डेस्क पर किसी भी तरह की पूछताछ के लिए भी जानकारी देने के लिए भी कर्मचारी मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details