बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जिला प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले योद्धाओं को किया सम्मानित - सम्मान समारोह

जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना के हिंदी भवन सभागार में मौजूद कुल 15 प्लाज्मा डोनर्स को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया.

patna
patna

By

Published : Jul 24, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 12:13 AM IST

पटना: जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है. रोजाना कई लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कई लोग इस वायरस से जंग जीतकर ठीक भी हुए हैं. कोरोना से ठीक हुए लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर कई लोगों को जीवनदान दिया है. इससे भी कई लोगों की ठीक होने की खबरें सामने आई है. शुक्रवार को ऐसे ही 15 लोगों को जिला प्रशासन ने हिंदी भवन सभागार में सम्मानित किया है.

प्लाज्मा डोनर को सम्मानित करते डीएम

इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना के हिंदी भवन सभागार में मौजूद कुल 15 प्लाज्मा डोनर्स को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ये वो योद्धा है, जिन्होंने कोरोना पर विजय पाई और फिर इन्होंने कई लोगों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. जिससे कई संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

5 लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए करें प्रेरित
वहीं डीएम ने मौके पर मौजूद सभी प्लाज्मा डोनर्स से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह भी अन्य लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करें जो इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. डीएम ने सभागार में मौजूद सभी प्लाज्मा डोनर्स से अनुरोध करते हुए कहा कि वह कम से कम 5 लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमित व्यक्ति इस वायरस से रिकवर हो पाएं. वहीं मौके पर मौजूद प्लाज्मा डोनरों ने डीएम की इस मुहीम का स्वागत किया है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details