पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 नवंबर को 10459 नेपुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण (CM Nitish Kumar will distribute appointment letter) करेंगे. जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिलेगी, उनमें 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक शामिल हैं. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके लिए गांधी मैदान में इसके लिए बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर प्रधान सचिव
इससे पहले कर्पूरी ठाकुर ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया थाः गांधी मैदान में इससे पहले कर्पूरी ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते नियुक्ति पत्र वितरित किया था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र वितरित करने जा रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि हम लोग लगातार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और जल्द ही लाखों में बहाली के लिए विज्ञापन भी निकालेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आज गांधी मैदान आम लोगों के लिए शाम से ही बंद कर दिया जाएगा.
गांधी मैदान में आम आदमी के प्रवेश पर रोक: नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर है. सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए इस कार्यक्रम से पहले 15 और 16 नवंबर तक सामान्य रूप से गांधी मैदान में आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ये रोक आयुक्त कार्यालय की ओर से लगा दी गई है. 16 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सुरक्षा को देखते हुए पटना आयुक्त कार्यालय ने 15 और 16 नवंबर 2022 तक सामान्य रूप से आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर रोक: दरअसल, यह आदेश नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के सुरक्षा को देखते हुए दिया गया है. गौरतलब है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. इस कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का जायजा लेने गृह विभाग के प्रधान सचिव, बिहार के डीजीपी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी और एसएसपी लगातार कर रहे हैं. सभी अधिकारी लगातार गांधी मैदान की मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं.