पटना:आजसाल के अंतिम दिन एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे (Nitish Kumar will Distribute Appointment Letter). इस आयोजन में मुख्यमंत्री उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविद्यालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) होंगे. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग और विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 425 लोगों को पटना में मिला नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी रहे मौजूद
530 प्रधानाध्यापकों और सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति:इस आयोजन में कुल 530 लोगों को नौकरी का तोहफा मिलेगा. इसके अलावा प्लस 2 स्कूलों के 350 प्रधानाध्यापकों के साथ ही डायट के लिए चयनित 35 सहायक प्रोफेसर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए चयनित 145 सहायक प्रोफेसरों को भी नियुक्ति पत्र मिलेगा.