बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट के बाद मुआवजे की मांग को लेकर हुआ विवाद, अपराधियों ने की चार राउंड फायरिंग - Two bike riders injured

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के बाद मुआवजे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान बाइक से आये दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की. जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है.

परिजन
परिजन

By

Published : Sep 1, 2021, 3:54 PM IST

पटना: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हौसला बुलंद अपराधी (Criminal) लगातार आपराधिक घटनाको अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के बिहटा थाना इलाके का है. जहां पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गये (Two Youths Injured). जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े सब्जी विक्रेता की हत्या, अपराधियों ने दौड़ाकर सिर में मारी गोली

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर पिकअप सवार को पकड़कर बंधक बना लिया और मुआवजे की मांग (Demand for Compensation) करने लगे. इस दौरान पिकअप के मालिक ने आकर चालक को छुड़ाया. तभी मुआवजे की मांग को लेकर घायलों के परिजन और वाहन चालक के सहयोगियों के साथ विवाद होने लगा. तभी मौके पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश पहुंचे और चार राउंड फायरिंग (Firing Four Rounds) की. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार बाटा मुसहरी निवासी जुगू कुरैशी और कांग्रेस कुमार घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही भाग रहे पिकअप वैन को लोगों ने पकड़ लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया. वहीं, घायल के परिजनों ने पिकअप वैन के मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे.

तभी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी. लेकिन दिनदहाड़े गोली चलने से भगदड़ मच गयी. घायल की मां मुन्नी खातून ने बताया कि सुबह श्रीरामपुर टोला के सहेली शोरूम के पास पिकअप वैन ने मेरे दोनों बेटे को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने भाग रहे ड्राइवर को पकड़ लिया. इलाज के खर्च की बात हो रही थी. तभी अनजान बाइक सवारों ने अस्पताल के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें हम लोगों की जान बच गयी. बदमाशों ने चार बार गोली चलायी थी.

ये भी पढ़ें- बदमाशों ने पीछा किया.. बाइक रुकवाई.. सोने की चेन खींची और गोली मारकर कर दी हत्या

इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली की श्रीरामपुर टोला के पास एक्सीडेंट हुआ है. जिसके बाद लोगों ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पैसे के विवाद को लेकर पिकअप वैन के ड्राइवर और घायल के परिजनों के बीच विवाद और अस्पताल में हंगामा भी हुआ था. लेकिन गोलीबारी की घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही घटनास्थल से गोलीबारी का कोई सबूत मिला है. घायल के परिजनों के तरफ से गोलीबारी और सड़क दुर्घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब हो कि बिहटा थाना इलाके में इन दिनों अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के गुलेटरा बाजार के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक रिटायर्ड एफसीआई कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये एवं कीमती गहने लूटकर फरार हो गये थे. वहीं, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details