पटना: सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है. लेकिन राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में आपराधिक घटनाएं (Criminal incidents) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नौबतपुर का है, जहां गांजा और स्मैक पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?
जानकारी के अनुसार पाली गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार और प्रिंस राज के बीच गांजा और स्मैक पीने को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंस राज ने प्रदीप कुमार को चाकू से गोद डाला। चाकू लगते ही प्रदीप कुमार युवक जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नौबतपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया और पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.