बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आयुष्मान कार्ड शिविर में हंगामा, भागे कार्यपालक सहायक

मसौढ़ी के देवरिया में लगी आयुष्मान कार्ड बनाने की शिविर में कार्यपालक सहायक के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. जिससे कार्यपालक सहायक को भागना पड़ना.

हंगामा
हंगामा

By

Published : Feb 25, 2021, 8:52 AM IST

पटना: मसौढ़ी के देवरिया पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगायी गयी थी. जहां कार्यपालक सहायक तय समय से 2 घंटे लेट पहुंचे. जिससे घंटों से इंतजार कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा कार्यपालक सहायक पर बरस पड़ा. इस दौरान ग्रामीणों और कार्यपालक सहायक से कहासुनी और हाथापाई हो गई. ग्रामीणों का गुस्सा देख कार्यपालक सहायक को भागना पड़ा. वहीं घटना की जानकारी होने पर कार्यपालक सहायकों को फटकार लगायी.

7 स्थानों पर लगायी गयी शिविर
देवरिया पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 7 स्थानों पर शिविर लगायी गयी थी. जहां स्थानीय लोग सुबह जल्दी आकर लाइन में लगकर कार्यपालक सहायक का इंतजार करने लगे. उन्हें 11 बजे का समय दिया गया था जबकि सभी शिविरों में कार्यपालक सहायक दो घंटे बाद एक बजे पहुंचे. जिससे इंतजार कर रहे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उनसे देर से आने पर सवाल-जवाब करने लगे. इस दौरान कार्यपालक सहायक बोलने पर ग्रामीणों की नोक-झोंक के साथ हाथापाई भी शुरू हो गयी. जिससे उन्हें वहां से भागना पड़ा. वहीं पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने सभी कार्यपालक सहायक पर अभद्रतापूर्ण रवैये पर कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- आपदा से बचाव को लेकर चल रहे 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने सभी कार्यपालक सहायक को गलती ठहराते हुए डांट फटकार लगायी और कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details