पटना: जिले के दानापुर स्टेशन के बाहर सरकारी अधिकारी आपस में उलझ गए. पटना के डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने गाली देने के आरोप में रेवन्यू ऑफिसर विवेक कुमार और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों की पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों की भारी जुट गई.
दानापुर रेलवे स्टेशन पर आपस में ही उलझे सरकारी अधिकारी, यात्रियों को खाना मिलना बंद - सिविल डिफेंस
दानापुर रेलवे स्टेशन पर सरकारी अधिकारी के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इस विवाद की वजह से सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है.
पीड़ित के अनुसार खाना के पैकेट को लेकर झगड़ा हुई. खाना के पैकेट को वो गाड़ी में टांग रहा था. इसको लेकर पटना के डीटीओ अजय कुमार कहने लगे कि ऐसे खाना क्यों रख रहे हो. इस पर पीड़ित कर्मचारी ने कहा कि ठीक से रख लीजिए. इस बात पर डीटीओ बिगड़ गए. रौब दिखते हुए रेवेन्यू ऑफिसर और सिविल डिफेंस के कर्मचारी विनोद कुमार को थप्पड़ मार दिया.
कर्मचारियों ने किया काम बंद
वहीं, विवाद के बाद दानापुर स्टेशन पर सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. इससे यात्रियों को खाना मिलना बंद हो गया है. वहीं, सिविल डिफेंस के कर्मचारी डीटीओ अजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.